एक ही हाफ में फेडरर और नडाल - Zee News हिंदी

एक ही हाफ में फेडरर और नडाल



मेलबर्न : रोजर फेडरर और राफेल नडाल को अगले सप्ताह मेलबर्न में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिये एक ही हाफ में रखा गया है। यह पिछले सात साल में पहला मौका है जब दोनों को एक हाफ में रखा गया है और इससे वे सेमीफाइनल में ही आमने सामने हो सकते हैं।

 

पिछले चैंपियन नोवाक जोकोविच और दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी एंडी र्मे को डाले गये ड्रा में पुरुष वर्ग के एकल में शीर्ष हाफ में जबकि दूसरे नंबर के नडाल और तीसरे नंबर पर काबिज फेडरर को निचले हाफ में रखा गया है। फ्रेंच ओपन में 2005 के बाद यह पहला अवसर है जबकि 16 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर और दस बार के चैंपियन नडाल को एक ही हाफ में रखा गया है। इसका मतलब है कि यदि वे आगे बढ़ते हैं तो सेमीफाइनल में जोकोविच और र्मे तथा फेडरर और नडाल आमने सामने हो सकते हैं। पिछले साल चार में से तीन ग्रैंडस्लैम और पांच मास्टर्स खिताब जीतने वाले जोकोविच को अपना पहला मैच इटली के पाओलो लोरेंजी के खिलाफ खेलना है।

 

उन्होंने ड्रा के अवसर पर कहा, ‘मैं आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले किसी अभ्यास टूर्नामेंट में नहीं खेला क्योंकि 2011 में मैंने काफी मैच खेले थे और मुझे लगता कि सत्र के पहले सप्ताह में मुझे कोर्ट पर नहीं उतरना चाहिए। मैं एक और सप्ताह तैयारी करके अच्छा महसूस कर रहा हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, January 13, 2012, 13:27

comments powered by Disqus