एकल में हारी सानिया युगल सेमीफाइनल में - Zee News हिंदी

एकल में हारी सानिया युगल सेमीफाइनल में

पटाया : सानिया मिर्जा का पटाया ओपन टेनिस टूर्नामेंट में एकल अभियान क्वार्टर फाइनल में ही थम गया, लेकिन यह भारतीय स्टार युगल के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। सानिया को एकल क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपै की क्वालीफायर सु वेई सी ने 5-7, 3-6 से हराया।

 

दुनिया में 111वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने काफी संघर्ष किया लेकिन एक घंटे 20 मिनट तक चले मैच में ताइपै की प्रतिभाशाली खिलाड़ी ही उन पर हावी रही। युगल में हालांकि सानिया और आस्ट्रेलिया की उनकी जोड़ीदार अनस्तेसिया रोडियोनोवा ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। इस शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने वरातचाया और वरुण्या वोंगतियानचाइ की थाई जोड़ी को 6-4, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला उज्बेकिस्तान की अकगुल अमानमुरादोवा और जापान की किमिको डेट क्रूम की जोड़ी से होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 10, 2012, 17:26

comments powered by Disqus