Last Updated: Saturday, June 16, 2012, 11:16
लंदन : भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना तथा लिएंडर पेस और दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन की जोड़ी को क्वींस क्लब में जारी एगॉन टेनिस चैम्पियनशिप में हार का सामना करना पड़ा है। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेलारूस के मैक्स मिर्नी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने भूपति और बोपन्ना की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6(7), 6-4 से पराजित किया। उल्लेखनीय है कि पहले दौर में भूपति और बोपन्ना को बाई मिली थी।
उधर, सर्बिया के जांको टिप्सारेविच और नेनाद जिमोनजिक की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पेस और एंडरसन को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 2-6, 6-4,10-7 से शिकस्त देकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इससे पहले, पहले दौर के मुकाबले में पेस और एंडरसन ने फ्रांस के जूलियन बेनेतू और निकोलस माहूत की जोड़ी को 6-7(1), 7-5, 10-5 से पराजित किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 16, 2012, 11:16