Last Updated: Saturday, June 15, 2013, 15:35

लंदन : महेश भूपति एवं रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ने यहां इंग्लैंड के कोलिन फ्लेमिंग तथा जोनाथन मरे की पांचवी वरीय जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर एगॉन चैम्पियनशिप के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
एगॉन चैम्पियनशिप के शुक्रवार को क्वींस क्लब में खेले गए मुकाबले में तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी ने फ्लेमिंग और मरे की स्थानीय जोड़ी को एक घंटा 32 मिनट चले मुकाबले में 7-6(5), 4-6, 10-4 से हरा दिया। अब भारतीय जोड़ी को चैम्पियनशिप के रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए शनिवार को ही मौजूदा उपविजेता अमेरिका की शीर्ष वरीय जोड़ी माइक एवं बॉब ब्रायन के साथ मुकाबला करना है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 15, 2013, 15:35