Last Updated: Sunday, February 3, 2013, 08:45
रांची : रांची राइनोज और जेपी पंजाब वॉरियर्स टीमों के बीच शनिवार को एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में खेला गया हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) का 24वां मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
यह मैच जीतकर वॉरियर्स के पास पांच टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर आने का मौका था लेकिन फिलहाल वह ऐसा नहीं कर सकी है। वारियर्स के लिए मलाक सिंह ने 14वें मिनट में गोल किया जबकि राइनोज के लिए मंदीप सिंह ने 33वें मिनट में बराबरी का गोल किया। यह एचआईएल में मंदीप का सातवां गोल है।
मलाक ने 14वें मिनट में मिले फ्रीहिट पर गोल किया। उनका फ्रीहिट इतना सटीक था कि राइनोज के गोलकीपर कोई प्रतिक्रिया नहीं कर सका।
मंदीप ने राइनोज के लिए 33वें मिनट में बराबरी का गोल किया। मंदीप ने गोलकीपर के ठीक सामने कूदते हुए गेंद को डिफ्लेक्ट किया। इस तरह राइनोज ने एक बेहतरीन फील्ड गोल की मदद से बराबरी की।
पांच टीमों की तालिका में दिल्ली वेवराइर्ड्स (39) पहले स्थान पर है। यह टीम सेमीफाइनल में स्थान बना चुकी है। राइनोज के 31 अंक हैं जबकि तीसरे स्थान पर काबिज वॉरियर्स के 27 अंक हैं। उत्तर प्रदेश विजार्ड्स 22 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि मुम्बई मैजिशियंस 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। मैजिशियंस ने नौ मैच गंवाए हैं जबकि वेवराइर्ड्स ने सात मैच जीते हैं। यह एकमात्र टीम है, जो अब तक अजेय है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 3, 2013, 08:45