एटीपी प्रमुख ब्रैड ड्रेवेट का सिडनी में निधन

एटीपी प्रमुख ब्रैड ड्रेवेट का सिडनी में निधन

पेरिस : पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) के प्रमुख ब्रैड ड्रेवेट का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 54 साल के थे। एटीपी के मुताबिक ड्रेवेट काफी समय से मोटर न्यूरोन नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। एटीपी ने अपने बयान में कहा, "एटीपी इस बात की घोषणा करते हुए बेहद दुख महसूस कर रहा है कि उसके अध्यक्ष ड्रेवेट का उनके सिडनी स्थित निवास पर निधन हो गया। वह मोटर न्यूरोन नाम की बीमारी से ग्रसित थे।"

"ड्रेवेट जनवरी 2012 में एटीपी के कार्यकारी प्रमुख और अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे। एटीपी ने कहा कि उसकी संवेदना ड्रेवेट के परिवार के साथ है। यह ड्रेवेट परिवार और अंतर्राष्ट्रीय टेनिस के लिए दुख का दिन है। हमें उनकी कमी बेहद खलेगी।" स्पेन के राफेल नडाल ने ड्रेवेट को सबसे पहले श्रद्धांजलि अर्पित की। शनिवार को शुरू हुए मेड्रिड मास्टर्स के दौरान ड्रेवेट के सम्मान में मौन रखा गया।

ड्रेवेट ने इस साल जनवरी में कहा था कि वह इस लाइलाज बीमारी के कारण अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं लेकिन वह तब तक कार्यकारी प्रमुख के तौर पर काम करते रहेंगे, जब तक उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति नहीं हो जाती। ड्रेवेट ने एक खिलाड़ी के तौर पर 1980 के दशक के शुरुआती वर्षों में दो एकल खिताब जीते थे। वह विश्व वरीयता क्रम में 34वें क्रम तक पहुंचे थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 5, 2013, 00:34

comments powered by Disqus