Last Updated: Monday, November 5, 2012, 14:53

नई दिल्ली : भारत के चोटी के टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस एटीपी युगल रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज हो गये हैं जबकि कभी उनके जोड़ीदार रहे महेश भूपति पांच पायदान की छलांग लगाकर फिर से शीर्ष दस में शामिल होने के करीब पहुंच गये हैं। पेस के अभी 7075 रेटिंग अंक हैं और वह एक पायदान की सुधार के साथ ताजा रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। अब उनसे आगे माइक और बाब ब्रायन तथा डेनियल नेस्टर हैं।
इस बीच भूपति को पेरिस मास्टर्स का खिताब जीतने का फायदा मिला है और वह पांच पायदान उपर 11वें स्थान पर पहुंच गये हैं। भूपति के 4500 रेटिंग अंक हैं जबकि उनके जोड़ीदार रोहन बोपन्ना 4455 अंकों के साथ 12वें स्थान पर बने हुए हैं। भूपति और बोपन्ना को पेरिस मास्टर्स खिताब के कारण टीम रैंकिंग में भी तीन स्थान का फायदा मिला है। ये दोनों टीम रेस में अब पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं।
पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार रादेक स्टेपनेक पहले की तरह तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। उधर डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा युगल में 12वें स्थान पर बनी हुई हैं। उनके 4415 अंक हैं। हैदराबाद की यह स्टार खिलाड़ी एकल में हालांकि पांच पायदान नीचे 280वें स्थान पर खिसक गयी हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 14:53