Last Updated: Monday, July 9, 2012, 18:18
नई दिल्ली : विंबलडन के मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचे भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में शामिल हो गये हैं लेकिन सानिया मिर्जा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में छह पायदान नीचे फिसल गयी है। पेस और रूस की इलेना वेसनिना की जोड़ी विंबलडन के मिश्रित युगल में उप विजेता रही थी।
पेस इसके अलावा चेक गणराज्य के रादेक स्टेपनेक के साथ पुरुष युगल के तीसरे दौर में भी पहुंचे थे जिससे उनकी रैंकिंग में दो स्थान का सुधार हुआ है और वह ओलंपिक से पहले पांचवें स्थान पर काबिज हो गये हैं। पेस के कुल 6335 रेटिंग अंक हैं। ओलंपिक में पेस के साथ जोड़ी बनाने से इनकार करने वाले महेश भूपति और रोहन बोपन्ना का विंबलडन में लचर प्रदर्शन का असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा है।
भूपति पहले की तरह 15वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि बोपन्ना एक पायदान नीचे 14वें स्थान पर लुढ़क गये हैं। ओलंपिक में पेस के साथ विष्णुवर्धन जोड़ी बनाएंगे जो अब 208वें स्थान पर काबिज हैं। इस बीच डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया को एकल और युगल दोनों में नुकसान हुआ है।
सानिया युगल में छह पायदान नीचे 18वें स्थान पर जबकि एकल में तीन स्थान के नुकसान के साथ 249वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। यह भारतीय स्टार विंबलडन के युगल में तीसरे दौर में पहुंची थी लेकिन मिश्रित युगल में भूपति के साथ दूसरे दौर में बाहर हो गयी थी। उन्होंने एकल में भाग नहीं लिया था।
सानिया को लंदन ओलंपिक के लिये वाइल्ड कार्ड मिला है और वह वहां महिला युगल में रश्मि चक्रवर्ती के साथ जोड़ी बनाएंगी जिनकी रैंकिंग में 31 स्थान की गिरावट आयी है। रश्मि अब दुनिया की 503वें नंबर की युगल खिलाड़ी हैं।
युकी भांबरी (220) अब भी भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी हैं। उनके बाद विष्णुवर्धन (296) का नंबर आता है। इस बीच एटीपी रैंकिंग में विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर 2010 के बाद पहली बार शीर्ष पर काबिज हो गये हैं।
नोवाक जोकोविच अब दूसरे जबकि राफेल नडाल तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं। विंबलडन उप विजेता एंडी र्मे पहले की तरह चौथे स्थान पर बने हुए हैं। फेडरर ने कल रात फाइनल में र्मे में 4-6, 7-5, 6-3, 6-4 से हराया था।
उधर डब्ल्यूटीए रैंकिंग में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका फिर से दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी बन गयी हैं। अमेरिका की सेरेना विलियम्स की पोलैंड की अग्निस्का रादवान्स्का पर फाइनल में जीत से अजारेंका को फायदा हुआ है।
रादवान्स्का फाइनल जीतने पर शीर्ष पर पहुंच जाती लेकिन उप विजेता बनने के कारण वह तीसरे से दूसरे स्थान पर काबिज हो गयी हैं। मारिया शारापोवा चौथे दौर में हारने के कारण नंबर एक से तीसरे स्थान पर खिसक गयी हैं जबकि विंबलडन चैंपियन सेरेना दो पायदान उपर चौथे स्थान पर पहुंच गयी हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 18:18