एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स: बोपन्ना ने पेस को हराया

एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स: बोपन्ना ने पेस को हराया

एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स: बोपन्ना ने पेस को हरायासिनसिनाटी : रोहन बोपन्ना और एडुआर्ड रोजर वेसलीन ने एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स पुरूष युगल में लिएंडर पेस और राडेक स्टीपानेक को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

आठवीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और फ्रांस के वेसलीन ने चौथी वरीयता प्राप्त पेस और उनके चेक जोड़ीदार स्टीपानेक को 6-3, 6-7, 10-8 से हराया।

अब बोपन्ना और वेसलीन का सामना स्पेन के मार्शेल ग्रानोलेर्स और मार्क लोपेज से होगा। उन्होंने पोलेस मरिउज फिरस्टेनबर्ग और मार्सिन मेटकोवस्की को 6-4, 6-2 से मात दी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 17, 2013, 14:38

comments powered by Disqus