Last Updated: Saturday, January 28, 2012, 02:50
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी एडिलेड: शनिवार को आस्ट्रेलिया के हाथों भारत को 298 रन की शिकस्त के साथ विदेशी सरजमीं पर लगातार आठवीं हार और लगातार दूसरी सीरीज में 4-0 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा।
आस्ट्रेलिया के 500 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में 69.4 ओवर में 201 रन पर ढेर हो गई। आस्ट्रेलिया की ओर से आफ स्पिनर नाथन लियोन ने 63 रन देकर चार जबकि तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने 41 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
पिछले तीन टेस्ट में आसान जीत दर्ज करने वाले आस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही श्रृंखला 4-0 से अपने नाम कर ली।
भारत को इससे पहले पिछले साल जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर भी 4-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
पिछले चार दशक से भी अधिक समय के यह पहला मौका है जब भारत को विदेशी सरजमीं पर लगातार दो श्रृंखलाओं में वाइटवाश का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 1959 से 1968 के बीच भारत को विदेशी सरजमीं पर लगातार चार श्रृंखला में क्लीनस्वीप झेलना पड़ा था।
टीम इंडिया को तब इंग्लैंड ने 1959 में इंग्लैंड ने 5-0, वेस्टइंडीज ने 1961-62 में 5-0, इंग्लैंड ने ही 1967 में 3-0 और फिर आस्ट्रेलिया ने 1967-68 में 4-0 से हराया था।
शनिवार सुबह छह विकेट पर 166 रन से आगे खेलने उतरे भारत ने 13-4 ओवर में 35 रन जोड़कर अपने बाकी विकेट भी गंवा दिये।
28 साल बाद देश को वर्ल्डकप का तोहफा देने वाले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में 45 साल बाद सबसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले 1967 में मंसूर अली खान पटौदी की अगुवाई में टीम ने विदेशी मैदान पर लगातार 7 मुकाबले हारी थी।
First Published: Saturday, January 28, 2012, 22:38