Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 11:46

एडिलेड : आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ एडिलेड ओवल मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 388 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार आस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 162 रनों की बढ़त प्राप्त है। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 217 रन बनाए थे। कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज कप्तान ग्रीम स्मिथ (111) और जैक्स रुडॉल्फ (25) ने दिन के खेल की शुरुआत की।
स्मिथ अपने कल की निजी रन संख्या में 11 रन और जोड़कर पीटर सिडल की गेंद पर विकेट कीपर मैथ्यू वेड को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। स्मिथ ने 244 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 122 रन बनाए। रुडॉल्फ 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्पिनर नेथन लियोन ने रॉब क्यूनी के हाथों कैच कराया। इसके बाद अब्राहम डिविलियर्स और डेल स्टेन ने एक-एक, रोरी क्लेनवेल्ट शून्य, जैक्स कैलिस 58, मोर्ने मोर्कल छह और फाफ ड्यू प्लेसिस ने 78 रनों का योगदान दिया। इमरान ताहिर 10 रन पर नाबाद लौटे।
आस्ट्रेलिया की ओर से बेन हिल्फेनहास ने तीन जबकि लियोन और सिडल ने दो-दो विकेट झटके। माइकल हसी और डेविड वॉर्नर के खाते में एक-एक विकेट झटके। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 550 रन बनाए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 11:46