एडिलेड टेस्ट: पोंटिंग-क्लार्क में अटूट साझेदारी - Zee News हिंदी

एडिलेड टेस्ट: पोंटिंग-क्लार्क में अटूट साझेदारी

ज़ी न्यूज ब्यूरो/ एजेंसी

एडिलेड : दो नाबाद शतकों और रिकी पोंटिंग और कप्तान माइकल क्लार्क के बीच चौथे विकेट की 251 रन की अटूट साझेदारी एक बार फिर भारत के लिए बाधा बन गया हैं। दोनों ने लड़खड़ाती ऑस्ट्रेलियाई पारी को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दोनों के बीच 251 रन की साझेदारी हुई।

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को खेल खर्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 335 रन बना लिए।

 

क्लार्क ने 140 रन की अपनी पारी के दौरान 188 गेंद का सामना करते हुए 19 चौके और एक छक्का जड़ा जबकि पोंटिंग :नाबाद 137: ने अपने 41वें टेस्ट शतक के दौरान 254 गेंद में 13 चौके मारे। क्लार्क को हालांकि 133 रन के निजी स्कोर पर इशांत शर्मा पर गेंद पर जीवदान मिला जब वीवीएस लक्ष्मण ने दूसरी स्लिप में उनका कैच टपका दिया।

 

इन दोनों ही बल्लेबाजों का मौजूदा श्रृंखला में यह दूसरा शतक है। इससे पहले सिडनी में दूसरे टेस्ट में क्लार्क ने नाबाद 329 जबकि पोंटिंग ने 134 रन की पारी खेली थी।

 

पोंटिंग और क्लार्क ने उस समय ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला जब टीम पहले सत्र में 84 रन पर ही अपने शीर्ष तीन विकेट गंवा चुकी थी। इससे पहले इन दोनों ने सिडनी में भी चौथे विकेट के लिए 288 रन की साझेदारी करके आस्ट्रेलिया की पारी और 68 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

 

पहले तीन टेस्ट हारकर श्रृंखला में 0- 3 से पीछे चल रहे भारत के लिए सुबह का सत्र अच्छा रहा जिसमें आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शान मार्श (03) और एड कोवान (30) को पवेलियन भेजा जबकि तेज गेंदबाज जहीर खान ने डेविड वार्नर ,08 रन  की पारी का अंत किया।

 

आस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में तीन विकेट पर 98 रन बनाए। पोंटिंग और क्लार्क ने इसके बाद भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। इन दोनों ने दूसरे सत्र में 29 ओवर में 116 और अंतिम सत्र में 32 ओवर में 121 रन बटोरे। पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 137 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कप्तान माइकल क्लार्क 140 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। वहीं क्लार्क ने भी किसी सीरीज में पहली बार 500 रन का आंकड़ा पार किया है। इस सीरीज में वो दोहरा शतक भी जमा चुके हैं।

 

खराब फॉर्म से गुजर रहे शॉन मार्श भी अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और वह तीन रन के निजी योग पर आउट हुए। मार्श को रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड किया।  कुल 31 रन के योग पर दो विकेट गिरने के बाद पोंटिंग ने कोवान के साथ मिलकर पारी को सम्भालने की कोशिश की और दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। कोवान 63 गेंदों पर 30 रन बनाकर अश्विन के दूसरे शिकार हुए। अश्विन ने कोवान को वीवीएस लक्ष्मण के हाथों कैच कराया।

 

उल्लेखनीय है कि इस टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक परिवर्तन किया गया है। मध्यम गति के गेंदबाज मिशेले स्टार्क की जगह ऑफ स्पिनर नेथन लियोन को अंतिम एकादश टीम में जगह मिली है।

 

भारतीय टीम ने आर विनयकुमार की जगह अश्विन को जबकि नियमित कप्तान महेंद्र सिह धोनी की जगह वृद्धिमान साहा को अंतिम एकादश टीम में शामिल किया है। सीरीज भारत पहले हीं गंवा चुका है और इस मैच में सहवाग टीम की कमान संभाव रहे हैं।

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 11:32

comments powered by Disqus