एडिलेड टेस्‍ट में हार की कगार पर भारत - Zee News हिंदी

एडिलेड टेस्‍ट में हार की कगार पर भारत

एडिलेड: एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 500 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 166 रनों के कुल योग पर अपने छह विकेट गंवा दिए हैं।

 

भारत को अब भी जीत के लिए 334 रनों की जरूरत है जबकि उसके चार विकेट शेष हैं। दिन का खेल खत्म होने तक इशांत शर्मा (2) और वृद्धिमान साहा (शून्य) नाबाद लौटे। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 14 रन के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर पवेलियन लौट गए। गम्भीर को तीन रन के निजी योग पर रेयान हैरिस ने विकेट कीपर ब्रैड हेडिन के हाथों कैच कराया।

 

गम्भीर के आउट होने के बावजूद कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने अपना आक्रामक रुख जारी रखा और उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 66 रन जोड़े। सहवाग को 62 रन के निजी योग पर स्पिनर नेथन लियोन ने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के हाथों कैच कराया। सहवाग ने 53 गेंदों पर 12 चौके लगाए।

 

द्रविड़ 25 रन के निजी योग पर हैरिस के दूसरे शिकार हुए। हैरिस ने द्रविड़ को माइकल हसी के हाथों कैच कराया। अपने 100वें अंतर्राष्ट्रीय शतक से एक कदम दूर सचिन तेंदुलकर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तेंदुलकर को लियोन ने एड कोवान के हाथों कैच कराया।

 

वी.वी.एस.लक्ष्मण के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा। लक्ष्मण को 35 रन के निजी योग पर लियोन ने शॉन मार्श के हाथों कैच कराया। पहली पारी में शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली 22 रन बनाकर बेन हिल्फेनहास के एक सीधे थ्रो पर रनआउट हुए। कोहली और लक्ष्मण ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े। आस्ट्रेलिया की ओर से लियोन ने तीन जबकि हैरिस ने दो विकेट झटके।

 

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 167 रन बनाकर घोषित की। आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 332 रनों की बढ़त प्राप्त थी।

 

आस्ट्रेलिया की ओर से चौथे दिन के खेल की शुरुआत गुरुवार के नाबाद लौटे बल्लेबाज कप्तान माइकल क्लार्क (9) और पोंटिंग (1) ने की। आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक तीन विकेट पर 50 रन बनाए थे। क्लार्क 37 रन के निजी योग पर उमेश यादव की गेंद पर विकेट कीपर साहा के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 43 गेंदों पर चार चौके लगाए। क्लार्क और पोंटिंग ने चौथे विकेट के लिए 71 रन जोड़े।

 

अनुभवी बल्लेबाज हसी 15 रन के निजी योग पर इशांत की गेंद पर पगबाधा आउट हुए जबकि पोंटिंग (60) और हेडिन (11) नाबाद लौटे। पोंटिंग ने 96 गेंदों पर पांच चौके लगाए।

 

उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया की पहली पारी सात विकेट पर 604 रन बनाकर घोषित करने के बाद भारत की पहली पारी 272 रनों पर सिमट गई थी।

First Published: Saturday, January 28, 2012, 08:45

comments powered by Disqus