एथलीट पिंकी के लिंग परीक्षण के लिए लिया ब्लड सैंपल

एथलीट पिंकी के लिंग परीक्षण के लिए लिया ब्लड सैंपल

एथलीट पिंकी के लिंग परीक्षण के लिए लिया ब्लड सैंपलकोलकाता : एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता एथलीट पिंकी प्रमाणिक का लिंग निर्धारण करने के लिए सोमवार को कोलकाता के सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में क्रोमोजोम जांच के लिए रक्त का नमूना लिया गया। पिंकी पर एक पुरुष होने का आरोप लगाया गया है और वह बालात्कार के आरोप में वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।

एसएसकेएम के अधीक्षक टीके घोष ने कहा, अदालत के आदेश के अनुसार हमने क्रोमोजोम जांच के लिए पिंकी के रक्त के नमूने इकट्ठे किए, जिससे एथलीट के लिंग का निर्धारण हो सके। हम यह जांच नहीं कर रहे हैं। नमूने को चिकित्सा जांच के लिए अज्ञात स्थान पर भेजा जाएगा।

जांच का परिणाम सात से 10 दिन के अंदर आएगा। उल्लेखनीय है कि एसएसकेएम अस्पताल के चिकित्सकों का एक 11 सदस्यीय दल गठित किया गया था, जिसने 25 जून को पिंकी पर कई परीक्षण किए थे। लेकिन सुविधाओं के आभाव के कारण क्रोमोजोम परीक्षण, कैरयोटाइपिंग नहीं हो सका था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 3, 2012, 16:33

comments powered by Disqus