Last Updated: Tuesday, April 9, 2013, 19:44

मुंबई : सीनियर भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एनिमेशन सीरीज ‘मास्टर ब्लास्टर’ के साथ टेलीविजन पर पदार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में उन्हें दुनियाभर की युवा प्रतिभाओं के मेंटर की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकेगा।
कंप्यूटर के जरिये तैयार इस 3डी छवि वाले एक्शन, कामेडी और रोमांच से भरपूर एनिमेशन सीरीज का सह निर्माता शेमारू एंटरटेनमेंट और मूनस्कूप होगा। कार्यक्रम के पहले सत्र में 22-22 मिनट की 26 कड़ियां होंगी।
शेमारू एंटरटेनमेंट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘काम शुरू हो गया है और यह अगले साल तक तैयार हो जाएगा।’’ प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए तेंदुलकर को ‘द प्रोग्राम फोर इंटरनेशल ट्रेनिंग आफ क्रिकेट हीरोज’ ने नियुक्त किया है और वह दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ युवा क्रिकेट प्रतिभाओं के ट्रेनिंग शिविर के प्रमुख होंगे।
विज्ञप्ति में तेंदुलकर के हवाले से कहा गया कि एनिमेशन की दुनिया से मैं हमेशा प्रभावित रहा और मैंने अपने बच्चों के साथ इसे देखने का लुत्फ उठाया। प्रोडक्शन टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इस सीरीज के जरिये दर्शकों के मनोरंजन के साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि मानवीय मूल्य और सीख भी जुड़ी रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एनिमेटेड स्क्रीन पर खुद को देखना अलग तरह का अनुभव होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 9, 2013, 18:36