Last Updated: Sunday, October 30, 2011, 09:09
ग्रेटर नोएडा : फार्मूला वन रेस के प्रशंसक मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुरूआती इंडियन ग्रां.प्री से पहले सात बार के विश्व चैम्पियन और करीबी दोस्त माइकल शूमाकर से मर्सीडीज टीम की इमारत में मुलाकात की।
तेंदुलकर के भारत की पहली फार्मूला वन रेस को झंडा दिखाने की उम्मीद है। वह अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा के साथ यहां बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे। हालांकि उनके बेटे अर्जुन की अनुपस्थिति हैरानी भरी थी। भारत के इस स्टार क्रिकेटर का स्वागत रेस के प्रमोटर जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक समीर गौड़ ने किया।
सर्किट पर पहुंचने के तुरंत बाद तेंदुलकर ने फार्मूला वन के अध्यक्ष बर्नी एक्लेस्टोन से लाउंज एरिया में मुलाकात की और करीब आधे घंटे तक उनसे बात की। इसके बाद प्रसिद्ध ड्राइवर जैकी स्टेवार्ट और बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर भी वहां पहुंच गए।
तेंदुलकर ने इंतजार कर रहे फोटोग्राफरों को भी एक्लेस्टोन, गौड़ और ग्रोवर के साथ पोज दिया लेकिन उन्होंने कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा, ‘मैं बाद में सभी से बात करूंगा।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 30, 2011, 14:40