Last Updated: Wednesday, June 19, 2013, 15:50

नई दिल्ली : एम वी श्रीधर को 28 जून से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिये भारतीय क्रिकेट टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है । आंध्र के पूर्व क्रिकेटर श्रीधर फिलहाल हैदराबाद क्रिकेट संघ के सचिव हैं।
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय श्रृंखला के लिये चैम्पियंस ट्राफी खेल रही 15 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करने की घोषणा की थी। त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत और वेस्टइंडीज के अलावा श्रीलंका भी खेलेगा। अरिंदम गांगुली इस महीने ऑस्ट्रेलिया जा रही अंडर 19 टीम के मैनेजर होंगे।
भारतीय टीम का सहयोगी स्टाफ:- डंकन फ्लेचर (कोच), जोसेफ डावेस (गेंदबाजी कोच), ट्रेवर पेनी (फील्डिंग कोच), नितिन पटेल (फिजियो), आर श्रीनिवासन (ट्रेनर), अमित शाह (योग और मालिश थेरेपिस्ट), सीकेएम धनंजय (वीडियो विश्लेषक), रमेश माने (मालिशिया), एम ए सतीश (लाजिस्टिक मैनेजर), आर एन बाबा (मीडिया मैनेजर)।
अंडर 19 टीम का सहयोगी स्टाफ:- भरत अरूण (कोच), आनंद दाते (फिटनेस ट्रेनर), श्रीनिवास राव (फिजियो), आशुतोष दांडिगे (वीडियो विश्लेषक)।
First Published: Wednesday, June 19, 2013, 15:50