Last Updated: Sunday, July 7, 2013, 23:00
नई दिल्ली : लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर कल लगभग दो घंटे तक रोके गए पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद स्वदेश लौटने के बाद भी इस बुरे सपने से नहीं उबर पाए हैं जिसका सामना उन्हें अपनी पत्नी और बेटे के साथ करना पड़ा था। आजाद ने आज दावा किया कि हवाई अड्डा अधिकारियों ने उन्हें ‘प्रताड़ित’ किया। आरोप लगाया गया कि उनके सामान में एक चीज विस्फोटक प्रकृति की है।
नाराज आजाद ने आज कहा, ‘मैं आवाक रह गया जब मुझे पूछताछ के लिए अलग कमरे में ले जाया गया और ड्यूटी आफिसर ने तलाशी के लिए मुझे कपड़े उतारने को कहा। मैंने उन्हें कहा कि मेरे पास राजनयिक पासपोर्ट है और अगर वे फिर भी ऐसा करना चाहते हैं जो उन्हें बलपूर्वक मेरे कपड़े उतारने होंगे।’
उन्होंने कहा, ‘मैं उस समय बिलकुल स्तब्ध रह गया जब उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे सामान में विस्फोटक होने का संदेह है। इसमें मिनरल वाटर की एक बोतल थी जो गलती से मेरी पत्नी पूनम ने बैग में रख दी थी। मैंने सुरक्षा अधिकारी से कहा कि आप बोतल फेंक सकते हैं। उसने मेरा पासपोर्ट देखा और अपने सीनियर से सलाह के बाद मुझे सूचित किया कि मेरे बैग में विस्फोटक होने का संदेह है।’
आजाद ने कहा कि यह पूरा प्रकरण लगभग एक घंटा 45 मिनट तक चला। आजाद ने कहा, ‘जब वे सुनिश्चित हो गए कि उनका संदेह गलत है तो वे आए और मुझे कहने लगे कि मैं विमान में बैठने के लिए स्वतंत्र हूं। इसके बाद मैंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि अगर मेरे पास विस्फोटक हैं तो मैं इस तरह कैसे जा सकता हूं। मैंने उन्हें कहा कि मैं उनसे ‘खेद पत्र’ चाहता हूं जिसमें लिखा हो कि उन्हें कोई विस्फोटक नहीं मिला और साथ ही वे मेरे कपड़े उतारने के लिए मुझे बाध्य भी कर रहे थे।’
लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य आजाद ने विदेश मामलों के मंत्रालय को औपचारिक शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है और साथ ही लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से सलाह मांगेंगे कि इस मुद्दे पर कैसे आगे बढ़ना है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 7, 2013, 23:00