Last Updated: Saturday, February 25, 2012, 09:52
मुंबई: एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की भारतीय टीम का चयन करने के लिए बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति की बैठक अब एक दिन पहले 29 फरवरी को होगी।
महिला चयन समिति भी इसी दिन बैठक करके 12 मार्च से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही वनडे और टी20 मैचों की घरेलू श्रृंखला के लिए टीम का चयन करेगी।
बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने एक बयान में कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति और अखिल भारतीय महिला चयन समिति क्रमश: एशिया कप और आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला की भारतीय टीमों के चयन के लिए मुंबई के क्रिकेट सेंटर में एक मार्च की जगह बुधवार 29 फरवरी को बैठक करेंगी।’
आस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर टीम के लचर प्रदर्शन के बाद यह देखना अहम होगा कि मौजूदा टीम के कितने सदस्य 11 से 22 मार्च तक ढाका में होने वाले एशिया कप की टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहते हैं।
भारत को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 13 मार्च को श्रीलंका से भिड़ना है जबकि टूर्नामेंट की दो अन्य टीमें पाकिस्तान और मेजबान बांग्लादेश हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 25, 2012, 15:22