एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट : भारत-पाक संयुक्त विजेता

एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट : भारत-पाक संयुक्त विजेता

एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट : भारत-पाक संयुक्त विजेताकुआलालम्पुर : बेहतरीन फार्म में चल रहे कप्तान उन्मुक्त चंद के शतक से जीत की दहलीज पर पहुंची भारत अंडर-19 टीम को आखिरी ओवर में दो विकेट गंवाने से मैच टाई छूटने के कारण रविवार को यहां एशियाई क्रिकेट परिषद अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।

उन्मुक्त (121 ) ने लगातार दूसरे मैच में शतक जमाया लेकिन वह फिर से आखिरी क्षणों में अपना विकेट गंवा बैठे। भारत को अंतिम ओवर में सात रन की दरकार थी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एहसान अदील के इस ओवर की पहली तीन गेंद पर केवल दो रन बने जबकि चौथी गेंद पर उन्मुक्त ने सीमा रेखा पर कैच थमा दिया। अब भारत को जीत के लिए बाकी बची दो गेंद पर पांच रन चाहिए थे।

पाकिस्तानी पारी के दौरान पांच विकेट लेने वाले रस कलारिया ने पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर भारतीयों की उम्मीदें बढ़ा दी लेकिन आखिरी गेंद पर वह आसान कैच दे बैठे और इस तरह से भारत का स्कोर आठ विकेट पर 282 रन पर थम गया।

उन्मुक्त ने अपनी पारी के दौरान बाबा अपराजित (90 ) के साथ दूसरे विकेट के लिये 175 रन की रिकार्ड साझेदारी की थी। इससे पहले पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 282 रन बनाए थे जिसमें सलामी बल्लेबाज समी असलम (134) का शतक शामिल है।

भारत की तरफ से कलारिया ने 37 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्मुक्त और असलम को उनकी शानदार शतकीय पारियों के लिये संयुक्त रूप से मैन आफ द मैच चुना गया। असलम को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 1, 2012, 16:21

comments powered by Disqus