एशिया कप कबड्डी: भारत ने श्रीलंका को हराया

एशिया कप कबड्डी: भारत ने श्रीलंका को हराया

लाहौर : खिताब की प्रबल दावेदारों में शुमार भारत ने दूसरी एशिया कप कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की है। पंजाब स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पराजित किया। `द नेशन` के मुताबिक, भारत ने शुक्रवार को श्रीलंका को 55-15 से पराजित किया। दिन के अन्य मुकाबलों में पाकिस्तान ने नेपाल को 53-21 से शिकस्त दी जबकि ईरान ने अफगानिस्तान को 89-17 से हराया। भारतीय टीम का अगला मुकाबला नेपाल से शनिवार को होगा। इसी दिन ईरान की टीम श्रीलंका से जबकि मेजबान पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान से भिड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात पाकिस्तान के शहर लाहौर मेंआतिशबाजी और संगीत कार्यक्रम के बीच इस प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान में पहली बार किसी प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।

इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। सातवें प्रतिभागी के तौर पर इंडोनेशिया को गुरुवार को पाकिस्तान पहुंचना था लेकिन वीजा समस्याओं को लेकर इंडोनेशियाई टीम नहीं पहुंच सकी। छह टीमों को तीन-तीन के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका को ग्रुप-ए में जबकि ग्रुप-बी में पाकिस्तान, इरान और नेपाल की टीमों को रखा गया है। विजेता टीम को 15,790 डॉलर दी जाएगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाली टीमों को क्रमश: 10, 526 और 5,263 डॉलर दिए जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 13:42

comments powered by Disqus