Last Updated: Friday, August 16, 2013, 15:17

नई दिल्ली : एशिया कप की तैयारियों से संतुष्ट भारतीय हाकी टीम के कोच एम के कौशिक ने कहा है कि सरदार सिंह एंड कंपनी का पलड़ा दूसरी टीमों पर भारी रहेगा।
भारतीय टीम 24 अगस्त से एक सितंबर तक मलेशिया के इपोह में होने वाले एशिया कप में भाग लेने शुक्रवार को रवाना हो रही है। अगले साल हालैंड में होने वाले विश्व कप में जगह बनाने के लिये भारतीय टीम को यह टूर्नामेंट हर हालत में जीतना है।
कौशिक ने रवानगी से पहले बातचीत में कहा,‘यह टूर्नामेंट सभी टीमों के लिये महत्वपूर्ण है और मुकाबला कड़ा होगा लेकिन मुझे लगता है कि भारत का पलड़ा भारी रहेगा। हमारे पास चार-पांच विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और हमने टूर्नामेंट पर पूरा फोकस करके तैयारी की है।’
भारत को पूल बी में कोरिया, ओमान और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। भारत को पहला मैच 24 अगस्त को ओमान से खेलना है। पूल ए में पाकिस्तान, मलेशिया, जापान और चीन की टीमें हैं।
कोच ने कहा कि हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस ने खिलाड़ियों पर से दबाव काफी हद तक कम कर दिया है। कौशिक ने कहा, ‘ऐसे टूर्नामेंटों में वही टीम जीतती है जो दबाव का बखूबी सामना कर पाती है। ओल्टमेंस ने यह कहकर खिलाड़ियों पर से दबाव हटा दिया है कि टीम के प्रदर्शन के लिये पूरी तरह से वह जिम्मेदार होंगे।’
उन्होंने यह भी कहा कि डच कोच ने खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने पर काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा, ‘ टीम को एक मनोवैज्ञानिक की जरूरत तो है लेकिन ओल्टमेंस खुद भी खेल मनोविज्ञान को बखूबी समझते हैं। पिछले छह महीने से वह खिलाड़ियों के साथ हैं और उनकी कमजोरियों और ताकतों को देखकर ही तैयारी कराई गई है।’
कौशिक ने कहा, ‘हमने अपनी ओर से पूरी तैयारी की है और खिलाड़ी रणनीति को मैदान पर अमल में लाते हैं तो नतीजे अच्छे ही आयेंगे। जितना समय हमारे पास था, उसके मुताबिक तैयारी बहुत अच्छी है। गोलकीपिंग कोच आने से इस पहलू पर भी खास मेहनत की गई और सुधार दिख रहा है। पेनल्टी कार्नर के लिये विशेष सत्रों में अ5यास किया गया।’
उन्होंने कहा, ‘प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद हमें यकीन है कि यह युवा टीम उम्मीदों पर खरी उतरेगी। हमने एक ईकाई के रूप में तैयारी की है लिहाजा अच्छे प्रदर्शन के लिये किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं होंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, August 16, 2013, 15:17