Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 13:40
मीरपुर (ढाका) : श्रीलंका के हरफमनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज पिंडली में चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। इस चोट की वजह से मैथ्यूज हाल में ऑस्ट्रेलिया में सम्पन्न त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल मुकाबले में भी नहीं खेल सके थे।
मैथ्यूज के स्थानापन्न खिलाड़ी की घोषणा अब तक नहीं हुई है। वेबसाइट 'क्रिक इंफो डॉट कॉम' ने श्रीलंकाई टीम के कप्तान माहेला जयवर्धने के हवाले से लिखा है, पिछले दिनों मैथ्यूज का फिटनेस परीक्षण कराया गया जिसमें वह सफल नहीं हो सके। इसलिए हमने उन्हें स्वदेश भेजने का निर्णय किया है।
उल्लेखनीय है कि श्रीलंकाई टीम एशिया कप में अपना पहला मुकाबला हार चुकी है। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 50 रनों से शिकस्त दी थी। श्रीलंका अपने दूसरे मुकाबले में गुरुवार को पाकिस्तान से भिड़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 19:10