एशिया कप हॉकी: फाइनल में दक्षिण कोरिया से हारा भारत

एशिया कप हॉकी: फाइनल में दक्षिण कोरिया से हारा भारत

एशिया कप हॉकी: फाइनल में दक्षिण कोरिया से हारा भारतज़ी मीडिया ब्यूरो
इपोह: नौवें एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को दक्षिण कोरिया ने 4-3 से हरा दिया। इस हार से भारत का तीसरी बार एशिया कप का खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। मैच समाप्त होने से पांच मिनट पहले भारत की ओर से मनदीप ने गोल दाग कर 3-3 की बराबरी दिला दी थी। लेकिन अंतिम क्षण में दक्षिण कोरिया बढ़त बनाने में सफल रहा और एशिया कप पर कब्जा कर लिया।

हलांकि हार के बावजूद भारत का वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है। भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया को हराकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया। पर इसका आधिकारिक फैसला नवंबर में होने वाले ओसियाना कप से होगा। अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो भारत क्वालीफाई कर जाएगा। दक्षिण कोरिया पहले ही विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर चुका है।

उधर पहले ही अगले साल होने वाले विश्व कप से बाहर हो चुके तीन बार के चैम्पियन पाकिस्तान ने आज यहां मेजबान मलेशिया को 3-1 से हराकर नौवें एशिया कप हाकी टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता। हालैंड के द हेग में होने वाले विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में टूर्नामेंट जीतना था लेकिन टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। वर्ष 1971 में विश्व कप की शुरूआत के बाद से यह पहला मौका है जब पाकिस्तान ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। सुल्तान अजलन शाह स्टेडियम में तीसरे और चौथे स्थान के प्ले आफ में पाकिस्तान की ओर से अब्दुल हसीम खान (35वें और 56वें मिनट) ने दो जबकि कप्तान मोहम्मद इमरान (54वें मिनट) ने एक गोल दागा। मलेशिया की ओर से एकमात्र गोल 34वें मिनट में फैजल सारी ने किया।

First Published: Sunday, September 1, 2013, 19:43

comments powered by Disqus