Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 17:18
नई दिल्ली : भारत ने किर्गिस्तान के बीसकेक में आयोजित एशियाई कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण सहित 19 पदक जीते। भारतीय टीम चार दिन की इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आज तड़के यहां पहुंची।
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के हाल ही बने अध्यक्ष ब्रिजभूषण शरण सिंह ने भारतीय विजेता पहलवानों को बधाई देते हुए कहा, भारत को अगर ओलम्पिक के कुश्ती खेलों में अपना दबदबा कायम रखना है तो हमें युवा स्तर से ही पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढाना होगा इसीलिये हमने इस प्रतियोगिता में भारत के 30 पहलवानों और इतने ही अधिकारियों का दल भेजा था जहां एशिया के चोटी के युवा पहलवानों ने भाग लिया।
चार दिन की इस प्रतियोगिता में भारत ने फ्रीस्टाइल में तीन स्वर्ण दो रजत और दो कांस्य पदक जीते जबकि ग्रीका रोमन में एक स्वर्ण एक रजत और चार कांस्य पदक और महिला वर्ग में एक स्वर्ण एक रजत और चार कास्य पदक जीते।
डब्ल्यूएफआई के उपाध्यक्ष अनित मोदी ने कहा कि चार दिन की इस प्रतियोगिता में भारतीय पहलवानों ने अपनी विशेष छाप छोडी है इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले पहलवानों को और ज्यादा तराशने के लिये काम किया जाएगा।
पदक विजेता पहलवानों के नाम इस प्रकार हैं। स्वर्ण पदक- मंगल कादियान, विकास, दिनेश, रविंद्र और प्रेमा रजत पदक- प्रवीण, संजय, अमित और पायल कांस्य पदक- विकास, मनजीत, दादा रीबा, अजय कुमार, अमित, प्रवीण कुमार, मोनिका, रविता, रेश्मा अनिल माने और बबिता। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 17:18