एशियाई क्रिकेट परिषद की अगली बैठक लाहौर में

एशियाई क्रिकेट परिषद की अगली बैठक लाहौर में

लाहौर : एशियाई क्रिकेट परिषद विकास समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष जका अशरफ ने समिति की बैठक अगले महीने लाहौर में रखी है। अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी अध्यक्ष हैं। अशरफ ने संवाददाताओं से कहा कि वह अपने पद का इस्तेमाल पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोबारा शुरू करने के लिए करना चाहते हैं।

अशरफ ने कहा, हम तब तक आराम से नहीं बैठेंगे जब तक पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी नहीं होती। इसके लिए हम कई कदम उठा रहे हैं और इसमें से एक यह है कि मैंने विकास समिति की बैठक अक्तूबर में लाहौर में तय की है।’’ वर्ष 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले के बाद टेस्ट खेलने वाले किसी देश ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। इस हमले में पाकिस्तान के छह पुलिसकर्मी और वैन का ड्राइवर मारा गया था जबकि मेहमान टीम के पांच खिलाड़ी घायल हो गए थे।

अशरफ ने साथ ही बताया कि पीसीबी जल्द ही पाकिस्तान में तीन देशों के टूर्नामेंट के आयोजन की योजना बना रहा है। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए राजी हो गई जबकि पीसीबी तीसरी टीम के लिए कुछ अन्य बोर्ड के साथ बात कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 2, 2012, 16:58

comments powered by Disqus