एशियाई खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेगा पीसीबी

एशियाई खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेगा पीसीबी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के सम्बद्ध सदस्यों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पीसीबी के अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं होने देने की शर्त पर बताया कि एनसीए में चीन, बहरीन, ईरान और मालदीव जैसे देशों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने को लेकर पीसीबी तैयार है।

अधिकारी ने कहा, पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ ने कहा है कि वह एनसीए में सम्बद्ध देशों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के पक्ष में हैं।

पाकिस्तान ने 2003 में लाहौर में एनसीए की स्थापना की थी। इसकी स्थापना देश में अंतर्राष्ट्रीय जरूरतों के लिहाज से खिलाड़ी तैयार करना। इसके लिए एनसीए में बड़ी संख्या में विशेषज्ञ कोच, सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति हुई है।

बीते कई सालों से चीन और अफगानिस्तान की टीमों को पाकिस्तानी खिलाड़ी प्रशिक्षित करते रहे हैं और इस कारण पाकिस्तान में क्रिकेट का गुर सीखने का चलन भी जोर पकड़ता जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 14:03

comments powered by Disqus