Last Updated: Saturday, December 15, 2012, 12:12

कराची : पाकिस्तान ने 20 से 27 दिसंबर तक दोहा में होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के लिये अपनी राष्ट्रीय हाकी टीम में दो बदलाव किए हैं। राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच और मैनेजर अख्तर रसूल ने घोषणा की कि मोहम्मद रिजवान जूनियर और मोहम्मद उमर भुट्टा को टीम से बाहर कर दिया गया है जिसने हाल में मेलबर्न में हुई चैम्पियंस ट्राफी में कांस्य पदक जीता था।
रसूल ने कहा, ‘रिजवान अनफिट है और हमें लगता है कि मेलबर्न में भुट्टा का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा।’ हैरानी की बात है कि प्रबंधन ने गोलकीपर इमरान शाह को चैम्पियंस ट्रॉफी में खराब फार्म के बावजूद टीम में बरकरार रखा है। सीनियर खिलाड़ी शकील अब्बासी और वसीम अहमद जबकि मोहम्मद इमरान बतौर कप्तान टीम में मौजूद हैं। एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में अन्य टीमें भारत, मलेशिया, जापान और चीन हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 15, 2012, 12:12