एशियाई जू. स्क्वॉश के फाइनल में भारत का दबदबा

एशियाई जू. स्क्वॉश के फाइनल में भारत का दबदबा

किश आइलैंड (ईरान) : देव वजिरानी सहित कुल तीन भारतीय खिलाड़ियों ने 19वीं एशियाई जूनियर स्क्वॉश चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुरुवार को खेले गए बालकों के अंडर-13 वर्ग के एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट के गैर वरीयता प्राप्त देव ने अपने से ऊपर रैंकिंग वाले हांगकांग के खिलाड़ी नगा चिंग चेंग को 3-2 से पराजित किया।

भारत की ओर से गत चैम्पियन अनाका अलानकामोनी बालिकाओं के अंडर-19 और कुश कुमार बालकों के अंडर-17 वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर गए हैं। अलानकामोनी ने हांगकांग की का हेई चू को 3-0 से पराजित किया जबकि कुश ने हांगकांग के चेउक हिन क्रिस लो को 3-0 से पराजित किया। फाइनल में कुश का सामना मलेशिया के गुरशरण सिंह से शनिवार को होगा।

उल्लेखनीय है कि महेश मानगावांकर (बालक अंडर-19) और अशिता भेंगड़ा (बालिका अंडर13 वर्ग में) को मैराथन सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के सैयद अली बुखारी ने मानगावांकर को 3-2 से जबकि मलेशिया की नूर एलियाह अनिस मोहम्मद ने अशिता को 3-2 से हराया। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 22, 2012, 14:48

comments powered by Disqus