Last Updated: Wednesday, February 20, 2013, 16:24
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में 33वीं सीनियर और 20वीं जूनियर एशियाई साइकिलिंग चैंपियनशिप सात से 17 मार्च तक आयोजित होगी जिसमें लंदन ओलंपिक 2012 सहित कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के पदकधारी स्टार साइकिलिस्ट भाग लेंगे।
चैंपियनशिप की ट्रैक स्पर्धाएं सात से 11 मार्च तक दिल्ली के इंदिरा गांधी साइकिलिंग वेलोड्रोम में जबकि रोड रेस स्पर्धाएं 13 से 17 मार्च तक ग्रेटर नोएडा स्थित रेसिंग ट्रैक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पर आयोजित होगी। यह पहला मौका है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर के किसी साइकिलिंग प्रतियोगिता को बीआईसी पर आयोजित किया जा रहा है।
खास बात यह है कि बड़ी संख्या में दर्शकों को जुटाने के उददेश्य से बीआईसी की मालिकाना कंपनी जेपी ग्रुप समूह और भारतीय साइकिलिंग महासंघ ने रोड रेस के दौरान सर्किट में दर्शकों का प्रवेश मुफ्त रखा है।
इन स्पर्धाओं में भारत के 35 पुरुष और 19 महिला साइकिलिस्टों के अलावा कजाखिस्तान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया सहित 28 देशों के 765 से भी अधिक साइकिलिस्ट और अधिकारी भाग लेंगे। वीजा संबंधी मुद्दों के कारण पाकिस्तान ने फिलहाल भाग लेने की पुष्टि नहीं की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 16:24