एशियाई साइकिलिंग चैंपियनशिप दिल्ली में - Zee News हिंदी

एशियाई साइकिलिंग चैंपियनशिप दिल्ली में

नई दिल्ली. एशियाई साइकिलिंग चैंपियनशिप 2013 भारत में होगी. इसकी मेजबानी के लिए दिल्ली को चुना गया है. 40 देशों के 700 से ज्यादा खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे.

भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) के अध्यक्ष परमिंदर सिंह ढींढ़सा ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. उनके मुताबिक इस चैंपियनशिप की मेजबानी भारत को मिलना एक बड़ी सफलता है. परमिंदर ने इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिंग यूनियन और एशियाई साइकिलिंग महासंघ का आभार व्यक्त किया है.

 

परमिंदर सिंह के मुताबिक 12 दिनों तक चलने वाली इस चैंपियनशिप के दौरान पुरुष, महिला एवं जूनियर वर्ग के चालक रोड एवं ट्रैक स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे. इसके अंतर्गत पांच दिन ट्रैक स्पर्धाएं होंगी जबकि पांच दिन रोड स्पर्धाओं के लिए निर्धारित किया गया है. (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 11, 2011, 11:32

comments powered by Disqus