एशेज : 4-0 से जीत चाहते हैं कुक

एशेज : 4-0 से जीत चाहते हैं कुक

एशेज : 4-0 से जीत चाहते हैं कुकलंदन: इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक ने 4-0 के अंतर से एशेज-2013 जीतने की इच्छा जाहिर की है। कुक ने कहा है कि उनकी टीम किया ओवल मैदान पर पांच मैचों की मौजूदा श्रृंखला का इसी अंतर से समापन चाहती है। इंग्लैंड ने चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराकर मौजूदा श्रृंखला में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच में 10 विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड जीत के हीरो रहे। श्रृंखला का एक मैच बराबरी पर छूटा था।

अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन से अभिभूत कुक ने कहा कि उन्होंने अपने साथियों से कहा है कि अंतिम मैच में वे किसी तरह की नरमी नहीं बरतें और अपना शानदार खेल जारी रखें क्योंकि वह यह श्रृंखला 4-0 से जीतना चाहते हैं।

कुक ने कहा कि हम लंदन में शानदार जीत के साथ समापन चाहते हैं। हम जीत को लेकर लालची हो गए हैं और इसके लिए हमारा प्रयास अंतिम समय तक चलेगा। हमने चौथे टेस्ट मैच के अंतिम सत्र में नौ विकेट लेकर साबित किया है कि हम चमत्कार करने में सक्षम हैं। मैं अपनी टीम के लिए बहुत खुश हूं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 13:08

comments powered by Disqus