एशेज के बारे में नहीं सोच रहा : पोंटिंग

एशेज के बारे में नहीं सोच रहा : पोंटिंग

एशेज के बारे में नहीं सोच रहा : पोंटिंग एडिलेड : पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग इस समय एशेज श्रृंखला के बारे में नहीं सोच रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन बल्लेबाजी असफलताओं के बाद उनका पूरा ध्यान अपने निकट भविष्य पर लगा है।

पोंटिंग अगले महीने 38 वर्ष के हो जाएंगे। उन्होंने बतौर आस्ट्रेलियाई कप्तान लगातार एशेज श्रृंखला गंवाने के बाद इंग्लैंड के 2013 टूर पर वापसी का लक्ष्य बनाया था। वह पिछले साल कप्तानी से हट गये थे - इससे पहले कि उन्हें हटाया जाता - लेकिन उन्होंने कहा था कि वह अभी संन्यास नहीं लेंगे और उन्होंने खुद को टीम से बाहर किए जाने का फैसला चयनकर्ताओं पर छोड़ दिया था।

पोंटिंग ने रविवार को पूर्व टेस्ट कप्तान मार्क टेलर को दिए टीवी साक्षात्कार में कहा,‘मैंने अपने निकट भविष्य के बारे में चयनकर्ताओं से बात नहीं की है। और उन्होंने भी मुझसे इस बारे में बात नहीं की है।’ उन्होंने कहा,‘मुझे पूरा भरोसा है कि यह बात जरूर होगी, शायद, और निकट भविष्य में ही। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है।’

पोंटिंग ने 168 टेस्ट में 52.2 के औसत से 13,382 रन बनाए हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस श्रृंखला की तीन पारियों में वह केवल 20 रन ही बना सके हैं जिसमें पिछले हफ्ते ब्रिसबेन में श्रृंखला के शुरुआती मैच में शून्य पर आउट होना भी शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 25, 2012, 13:52

comments powered by Disqus