एशेज: क्लार्क के बाद सिडल ने बढ़ाया इंग्लैंड का दर्द

एशेज: क्लार्क के बाद सिडल ने बढ़ाया इंग्लैंड का दर्द

एशेज: क्लार्क के बाद सिडल ने बढ़ाया इंग्लैंड का दर्दमैनचेस्टर : कप्तान माइकल क्लार्क की 187 रनों की शानदार पारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने मेजबान टीम के दो विकट झटकते हुए ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 527 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी, जिसके जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड टीम ने आज दिन का खत्म होने तक महज 52 रन पर ही अपने दो विकेट खो दिए। ऑस्टेलियाई तेज गेंदबाज सिडल ने 12 गेंदों में दो रन देकर मेजबान टीम के दोनों ही विकेट झटक लिए।

मैच के दूसरे दिन का खत्म होने तक इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक (36 नाबाद) और जोनाथन ट्रॉट (दो रन) पर पिच पर टिके हुए थे। पांच मैचों की इस श्रंख्ला में 2-0 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस श्रंखला में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 3, 2013, 10:09

comments powered by Disqus