एशेज टेस्ट : तीसरे दिन इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से 245 रन पीछे

एशेज टेस्ट : तीसरे दिन इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से 245 रन पीछे

लंदन : इंग्लैंड के लिए इयान बेल एक फिर बार संकट मोचक बन कर पिच पर जमे हुए हैं लेकिन ओवल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में आज खेल के तीसरे दिन मेजबान टीम रनों के लिए संघर्ष करती नजर आई। इंग्लैंड का स्कोर आज तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 247 रन था। वह आस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से अभी भी 245 रन पीछे है। उसे फॉलो ऑन बचाने के लिए सिर्फ 46 रनों की जरूरत है।

इस श्रृंखला में तीन शतकों के साथ अब तक ठीक 500 रन बना चुके बेल ने इस मैच में करीब ढाई घंटे की बल्लेबाजी में 110 गेंदों का सामना कर सिर्फ 29 रन बनाए हैं हालांकि वह पिच पर जमे हुए हैं। इंग्लैंड पांच मैचों की इस श्रृंखला को 3-0 से पहले ही अपने नाम कर चुका है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 24, 2013, 08:18

comments powered by Disqus