एशेज नहीं, ऑस्ट्रेलिया ‘A’ टीम में शामिल हुए वार्नर

एशेज नहीं, ऑस्ट्रेलिया ‘A’ टीम में शामिल हुए वार्नर

एशेज नहीं, ऑस्ट्रेलिया ‘A’ टीम में शामिल हुए वार्नर मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया ने विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर के एशेज दौरे पर फिलहाल विराम लगाकर उन्हें जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम में शामिल किया है। चयनकर्ताओं ने वार्नर को नाटिंघम में चल रहे पहले टेस्ट की टीम में नहीं रखने का फैसला किया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मानना है कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जो रूट पर मुक्का जड़ने के कारण निलंबन झेलने वाले वार्नर पूरी तरह से तैयार नहीं हैं।

सीए के मुख्य चयनकर्ता जान इनवेरारिटी ने कहा कि बायें हाथ के बल्लेबाज वार्नर को बाद में एशेज टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, डेविड ने कड़ा अभ्यास किया तथा टीम और अपने साथियों के साथ उनका रवैया अच्छा रहा लेकिन पहले टेस्ट मैच के लिये उनकी तैयारियां सही नहीं थी।

इनवेरारिटी ने कहा, उन्हें मैच अभ्यास और लंबी अवधि के प्रारूप में रन बनाने की जरूरत है तथा ऑस्ट्रेलिया ए के जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका में होने वाले मैचों से उन्हें मैच अभ्यास का अच्छा मौका मिलेगा। वह अब भी एशेज टीम के सदस्य हैं और जब हमें लगेगा कि उन्होंने मैचों के लिये पर्याप्त अ5यास कर लिया है तो वह इंग्लैंड लौट आएंगे। स्टीवन स्मिथ और एस्टन एगर को ट्रेंटब्रिज टेस्ट की टीम में शामिल करने से ऑस्ट्रेलिया ए टीम में कुछ अन्य बदलाव भी किये गए हैं। अब एरोन फिंच को टीम का कप्तान और अलेक्स डूलान को उप कप्तान बनाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 18:16

comments powered by Disqus