Last Updated: Monday, August 12, 2013, 12:47

चेस्टर ली स्ट्रीट : बल्लेबाज इयान बेल के शतक (नाबाद 105) ने इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
बेल का इस श्रृंखला में यह तीसरा शतक है। पहली पारी में 238 रन बनाने वाली इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट खोकर 234 रन बना लिये और आस्ट्रेलिया पर उसकी कुल बढत 202 की हो गई है।
तीसरे दिन स्टंप के समय बेल के साथ टिम ब्रेसनन नाबाद चार रन पर बनाकर क्रीज पर थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 270 रन बनाए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 12, 2013, 12:47