एशेज में अहम भूमिका निभाएगा एगर: लीमैन

एशेज में अहम भूमिका निभाएगा एगर: लीमैन

नाटिघंम : ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन ने ट्रेंट ब्रिज में पहले टेस्ट में युवा स्पिनर एशटन एगर के आगाज के बाद कहा कि वह एशेज श्रृंखला में अहम भूमिका निभायेगा। पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर को इंग्लैंड में पहले दो एशेज टेस्ट के लिए मूलत: ‘डेवलपमेंट’ खिलाड़ी के तौर पर लाया गया था।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉन इनवरारिटी और महान विकेट कीपर राड मार्श तथा लीमैन ने हैरानी भरा फैसला करते हुए कल 22 टेस्ट के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन के बजाय एगर को टीम में चुना। एगर ने केवल 10 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने जब आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के आगाज पर होने वाले पारंपरिक समारोह में एगर को ‘बैगी ग्रीन’ कैप सौंपी तो ही मेजबान खेमे को इसकी खबर मिली।

लीमैन को दक्षिण अफ्रीका के मिकी आर्थर को बख्रास्त करने के बाद कोच बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘लड़कों ने अच्छा प्रदर्शन किया, वे दो दिन पहले जानते थे इसलिये हमें देखना था कि वे चुप रह सकते हैं या नहीं और वे चुप रहे।’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, ‘19 वर्षीय युवा खिलाड़ी के लिए यह शानदार है।’

उन्होंने कहा, ‘जब ग्लेन मैकग्रा ने उसे कैप सौंपी तो वह कितना रोमांचित था। उसकी आंख में आंसू थे और यह उसके लिए बड़ा क्षण था। मैंने उसे गेंदबाजी करते हुए देखा है। वह शानदार है और इस एशेज श्रृंखला में भी अहम भूमिका निभाएगा, इसमें कोई शक नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 16:35

comments powered by Disqus