Last Updated: Tuesday, July 16, 2013, 17:43

लंदन : पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़कर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज इयान बेल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को सतर्क करते हुए कहा कि उनकी रनों की भूख बढ़ गयी है और वह एशेज श्रृंखला के बाकी बचे मैचों में बड़ी से बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करेंगे। बेल ने नाटिंघम में पहले मैच की दूसरी पारी में 109 रन बनाये थे जिससे इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 311 रन का लक्ष्य रखा और बाद में यह मैच 14 रन से जीता।
बेल ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, मैं टीम की जीत में योगदान देकर बहुत खुश हूं और मैं अधिक से अधिक रन बनाने के लिये भूखा हूं। जो हुआ वह बीती बात है और महत्वपूर्ण यह है कि अगले टेस्ट मैच में क्या होगा। उन्होंने कहा, मैं फिर से जीत में योगदान देना चाहता हूं और यह सुनिश्चित करने के लिये अगले दो दिन तक कड़ा अ5यास करूंगा। हम जीत से उत्साहित हैं। मैं समझता हूं कि यह शानदार टेस्ट मैच था और प्रत्येक खिलाड़ी ने इसका लुत्फ उठाया। उम्मीद करते हैं कि अगला मैच भी ऐसा ही होगा। दूसरा टेस्ट मैच गुरूवार से लार्डस में शुरू होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 16, 2013, 17:43