एशेज: वाटसन का शतक, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 307/4

एशेज: वाटसन का शतक, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 307/4

एशेज: वाटसन का शतक, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 307/4लंदन: शेन वॉटसन (176) की शानदार शतकीय पारी और स्टीवन स्मिथ (नाबाद 66) के संयम भरे अर्धशतक की बदौलत आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने केनिंगटन ओवल मैदान पर बुधवार को इंग्लैंड के साथ शुरू हुए एशेज-2013 के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 307 रन बना लिए। स्मिथ ने अपनी 133 गेंदों की नाबाद पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया है। उनके साथ नाइटवॉचमैन पीटर सिडल 18 रनों पर नाबाद लौटे। सिडल ने 15 गेंदों पर दो चौके लगाए हैं। ये दोनों अब तक 18 रन जोड़ चुके हैं।

वॉटसन के रूप में आस्ट्रेलिया ने 88वें ओवर की पहली गेंद पर चौथा विकेट गंवाया। वॉटसन 247 गेंदों का सामना करने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर डीप स्क्वॉयर लेग पर केविन पीटरसन के हाथों लपके गए। वॉटसन ने 25 चौके और एक छक्का लगाया। अपने करियर का तीसरा शतक लगाने वाले वॉटसन ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली।

वॉटसन ने आउट होने से पहले स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए 145 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूती प्रदान की। इससे पहले वॉटसन ने क्रिस रोजर्स (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की थी। इसके अलावा उन्होंने कप्तान माइकल क्लार्क (7) के साथ तीसरे विकेट के लिए 26 रन जोड़े।

वॉटसन का इस वर्ष एशेज में यह पहला शतक है। श्रृंखला के पहले तीन मैचों में वाटसन सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं चल पाए तो उन्हें चौथे मैच में छठे क्रम पर उतारा गया। छठे क्रम पर उन्होंने जरूर एक पारी में 68 रनों की संघर्षभरी पारी खेली। इस मैच में वह तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। डेविड वार्नर (6) का विकेट 11 रन के कुल योग पर ही गिर गया था। इसके बाद वॉटसन ने रोजर्स के साथ अपनी टीम को मजबूती प्रदान की। रोजर्स ग्रीम स्वान की गेंद पर जोनाथन ट्रॉट के हाथों लपके गए। रोजर्स के जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान क्लार्क भी वॉटसन का ज्यादा देर तक साथ नहीं दे सके और 144 के कुल योग पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए।

दिन के दूसरे सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ तेजी से बन रहे रन पर अंकुश लगाया बल्कि दो अहम विकेट भी चटकाने में कामयाब रहे। तीसरे सत्र में इंग्लिश टीम ने अपने लिए सबसे बड़ा खतरा बनते जा रहे वॉटसन को आउट करके आस्ट्रेलिया को औसत योग पर आउट करने की सम्भावना को जिंदा रखा। आस्ट्रेलियाई टीम इस श्रृंखला में 0-3 से पीछे चल रही है। वह श्रृंखला गंवा चुकी है। अब उसका लक्ष्य अंतिम मैच जीतकर बढ़े हुए मनोबल के साथ अगली एशेज श्रृंखला की तैयारी में जुटना होगा।

आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉल्कनर ने इस मैच के साथ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया जबकि इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और साइमन केरिघन अपने करियर का पहला टेस्ट खेल रहे हैं। वर्ष 1997 के बाद यह पहला मौका है, जब इंग्लैंड ने एक साथ दो ऐसे खिलाड़ियों को मैदान में उतारा है, जो अपने करियर का आगाज कर रहे हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने होलिएक भाइयों को एक साथ मैदान में उतारा था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 22, 2013, 00:31

comments powered by Disqus