एशेज सीरीज के लिए हाडिन आस्ट्रेलिया के उपकप्तान

एशेज सीरीज के लिए हाडिन आस्ट्रेलिया के उपकप्तान

एशेज सीरीज के लिए हाडिन आस्ट्रेलिया के उपकप्तानसिडनी : अनुभवी विकेटकीपर ब्राड हाडिन को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एशेज क्रिकेट श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलियाई टीम का उपकप्तान चुना गया है। क्रिस रोजर्स और रियान हैरिस को भी टीम में जगह दी गई है।

अगले सप्ताह 35 बरस के होने जा रहे हाडिन ने अभी तक 14 महीने में एक टेस्ट ही खेला है। वह शेन वाटसन की जगह उपकप्तान होंगे। इंग्लैंड में जुलाई में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में माइकल क्लार्क टीम के कप्तान होंगे।

चयनकर्ता जान इनवेरारिटी ने साफ तौर पर कहा कि हाडिन विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होंगे हालांकि मैथ्यू वेड भी टीम में है लेकिन वह विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर ही खेल सकते हैं।

आस्ट्रेलियाई टीम:- माइकल क्लार्क (कप्तान), ब्राड हाडिन, डेविड वार्नर, एड कोवान, क्रिस रोजर्स, फिल ह्यूजेस, शेन वाटसन, उस्मान ख्वाजा, मैथ्यू वेड, जेम्स फाकनेर, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, जेम्स पेटिंसन, रियान हैरिस , जैकसन बर्ड, नाथन लियोन। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 12:43

comments powered by Disqus