एशेज सीरीज: रूट का शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया संकट में--Root century overpowers hapless Australia

एशेज सीरीज: रूट का शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया संकट में

एशेज सीरीज: रूट का शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया संकट मेंलंदन : सलामी बल्लेबाज जो रूट के नाबाद 178 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने लार्डस में दूसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 566 रन की विशाल बढ़त बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली। तीसरे दिन का मैच समाप्त होने तक इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर 333 रन बना लिए थे। रूट 178 रन और जॉनी बैरस्टो 11 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

रूट ने आठ मैचों के अपने टेस्ट करियर में दूसरा शतक जड़ा है। यह सलामी बल्लेबाज़ के रूप में टेस्ट क्रिकेट में उनका पहला शतक है। इससे पहले इंग्लैंड ने 31 रन पर तीन विकेट से खेलना शुरू किया। टिम ब्रेसनन 38 रन बनाकर जेम्स पेटिन्सन की गेंद पर आउट हुए जबकि इयान बेल 74 रन बनाकर स्टीवन स्मिथ का शिकार बने। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीतकर पांच मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 21, 2013, 09:19

comments powered by Disqus