ऐसा मत सोचिये मैं बदकिस्मत रहा: इशांत - Zee News हिंदी

ऐसा मत सोचिये मैं बदकिस्मत रहा: इशांत



एडिलेड : भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पिछले एक महीने से काफी कड़ा अभ्‍यास कर रहे हैं लेकिन आस्ट्रेलियाई टूर के दौरान मैदान पर अपने प्रदर्शन से परिणाम हासिल नहीं कर पाए हैं।

 

आस्ट्रेलिया में विकेट हासिल नहीं कर पाने के लिए इशांत खुद को बदकिस्मत नहीं मानते और इसके लिये दुखी होने के बजाय और कड़ी मेहनत करना चाहते हैं।

 

इशांत ने अपने 30 ओवर में 100 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने कहा कि क्या मैं दुर्भाग्यशाली गेंदबाज हूं? आप ऐसा नहीं कह सकते क्योंकि क्रिकेट काफी उतार चढाव वाला खेल है। आप नहीं जानते कि आगे क्या होगा। आप सिर्फ सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर सकते हो। उन्होंने कहा कि जब आप तेज गेंदबाजी चुनते हो तो यह कठिन काम है। जब आप भारत में सपाट पिच पर गेंदबाजी करते हो तो आपको इससे कुछ नहीं मिलता ।

 

आप फिर भी गेंदबाजी करते रहते हो क्योंकि अपने देश के लिये गेंदबाजी करना सबसे बड़ी प्रेरणा होती है। यह मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है। नेट पर इशांत को सचिन तेंदुलकर से ‘टिप्स’ लेते हुए देखा गया है और ऐसा प्रतीत होता है कि वह इस गेंदबाज को फुल लंेथ में गेंदबाजी करते देखना चाहते हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 17:12

comments powered by Disqus