‘ऐसा लगा जैसे ऑस्ट्रेलिया से फाइनल खेला’ - Zee News हिंदी

‘ऐसा लगा जैसे ऑस्ट्रेलिया से फाइनल खेला’

कराची : पाकिस्तान के तेजतर्रार आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने बंग्लादेश क्रिकेट टीम के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा क्रिकेट जगत की कमजोर माने जाने वाली इस टीम के खिलाफ एशिया कप का फाइनल खेलना ऐसा लग रहा था जैसे ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मुकाबला हो रहा हो।

 

बांग्लादेश की टीम यह खिताबी मुकाबला केवल दो रन से हार गयी थी। ढाका से कल रात अपने गृह नगर पहुंचने पर अफरीदी ने संवाददाताओं को बताया, ‘एशिया कप का फाइनल ऐसा लग रहा था मानो हम खिताब जीतने के लिये आस्ट्रेलिया से टक्कर ले रहे हैं । बांग्लादेश की टीम परिपक्व हो चुकी है । कठिन फाइनल जीतना अच्छा लगा।’

 

पाकिस्तान टीम का हवाई अड्डे पर स्वागत करने आये लोगों को संबोधित करते हुए अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तानी टीम भले ही एशिया कप जीत गयी हो लेकिन उसमें अभी भी सुधार की काफी गुंजाइश है । मैं क्रिकेट अधिकारियों से अनुरोध करूंगा कि जिन क्षेत्र में सुधार की जरूरत है, वे उस पर ध्यान दें और हमें ज्यादा खिलाड़ी तैयार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि घरेलू क्रिकेट पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये । क्रिकेट में दस साल के कार्यक्रम को लेकर आगे चलना चाहिए।

 

अफरीदी ने कहा कि वे बांग्लादेश की टीम के शानदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं । इस टीम को बांग्लादेश प्रीमियर लीग से काफी लाभ हुआ है।  उन्होंने कहा कि बीपीएल के आयोजन से बांग्लादेश की टीम को कड़ा संघर्ष करना आ गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 24, 2012, 16:35

comments powered by Disqus