ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप: प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंची साइना

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप: प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंची साइना

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप: प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंची साइनाबर्मिंघम : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप की अच्छी शुरुआत करते हुए गुरुवार को थाईलैंड की सपसिरी ताएराताचाई को मात दी। ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली 22 वर्षीय साइना ने अपनी थाई प्रतिद्वंद्वी को 21-8, 18-21 और 21-16 से हराया। इस जीत के साथ ही साइना टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं।

उधर, मिश्रित युगल वर्ग में भारत के तरूण कोणा और अश्विनी पोनप्पा को हार का सामना करना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 7, 2013, 10:58

comments powered by Disqus