ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: सायना सेमीफाइनल में, कश्यप हारे

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: सायना सेमीफाइनल में, कश्यप हारे

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: सायना सेमीफाइनल में, कश्यप हारेलंदन : भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल जोरदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2013 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं लेकिन पुरुषों के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को पारूपल्ली कश्यप को हार मिली है। सायना दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले वह 2010 में अंतिम-4 दौर तक का सफर तय कर चुकी हैं।

सायना ने शुक्रवार को खेले गए तीसरे दौर के मुकाबले में पूर्व चैम्पियन चीन की शिजियांन वांग को 23-21, 19-21, 21-16 से पराजित किया। यह मुकाबला एक घंटा 14 मिनट चला। सायना सेमीफाइनल में जर्मनी की जूलियन शेंक या फिर थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगी।

दोनों ने विश्व स्तरीय खेल दिखाया लेकिन सायना ने वांग पर अपना हार-जीत का रिकार्ड पहले जैसा बनाए रखा। छठी वरीय वांग और दूसरी वरीय सायना के बीच यह पांचवीं भिड़ंत थी। चार बार सायना की जीत हुई है जबकि एक बार वांग ने बाजी मारी है।

पहले दौर के मुकाबले में थाईलैंड की सैपसिरी तेईरतनाचाई के खिलाफ अप्रभावशाली खेल दिखाने वाली सायना ने दूसरे दौर में इंडोनेशिया की बेलेट्रिक्स मानुपुती के खिलाफ चमकदार खेल दिखाया था और 21-16, 21-11 से जीत हासिल की थी।

लंदन ओलम्पिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर अपनी चमक दिखाने वाले कश्यप को तीसरे दौर में चीन के लोंग चेन ने 21-16, 21-8 से पराजित किया। इन दोनों के यह पांचवां मैच था। चार में लोंग की जीत हुई है जबकि एक बार कश्यप ने बाजी मारी है।

कश्यप ने अपने दूसरे दौर के मुकाबले में जापान के सातवें वरीय खिलाड़ी केनिची तागो को 21-18, 21-12 से हराया था जबकि पहले दौर में कश्यप ने पहले दौर में चीनी ताइपे के जेन हाओ सू को 21-17, 21-18 से मात दी थी।

अब इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सायना के रूप में भारत की एकमात्र उम्मीद बची है क्योंकि शुक्रवार को कश्यप की हार के साथ पुरुष एकल में चुनौती समाप्त हो चुकी है। उससे पहले बुधवार को महिला एकल में पीवी सिंधु, पुरुष एकल में सौरव वर्मा और मिश्रित युगल में ज्वाला गुट्टा और वी. दीजू की हार से भारत की उम्मीदों को धक्का लगा था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 9, 2013, 00:33

comments powered by Disqus