Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 15:40

लंदन : अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकेंप के कत्ल के आरोपी मशहूर धावक ऑस्कर पिस्टोरियस पर बनने जा रही फिल्म में रयान गोस्लिंग और चार्लिज थेरान के काम करने की खबर है। खबरों के मुताबिक, हॉलिवुड में दक्षिण अफ्रीका के इस मशहूर विकलांग धावक और मॉडल रहीं उनकी प्रेमिका पर आधारित कई कहानियां लिखी जा रही हैं। इस साल वैलेन्टाइन डे की सुबह पिस्टोरियस की प्रेमिका की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पिस्टोरियस को गिरफ्तार कर लिया था।
सन ऑलाइन की खबर के मुताबिक, जमानत पर रिहा चल रहे पिस्टोरियस ने हत्या के आरोप को नकारते हुए कहा है कि उसने स्टीनकैंप को गलती से घुसपैठिया समझ कर उन पर हमला किया था। सू़त्रों ने बताया कि एक मशहूर फिल्म स्टूडियो जल्द ही इस घटना पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहा है और इसके लिए दो कहानियां तैयार की जा रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 15:40