ऑस्ट्रे. ओपन: फेडरर, सानिया सेमीफाइनल में - Zee News हिंदी

ऑस्ट्रे. ओपन: फेडरर, सानिया सेमीफाइनल में

मेलबर्न: खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर, बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका और मौजूदा चैम्पियन बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

 

भारत की सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वेस्नीना की जोड़ी भी युगल वर्ग के अंतिम-4 में जगह बनाने में कामयाब हो गई है। मंगलवार को खेले गए एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 16 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन फेडरर ने 11वीं वरीयता प्राप्त अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो को 6-4, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।

 

सेमीफाइनल में फेडरर की भिड़ंत दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल और सातवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के टॉमस बेड्रिक के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के विजेता से होगी।

 

महिला एकल में, अजारेंका ने आठवीं वरीयता प्राप्त पोलैंड की एगनिस्का रद्वांस्का को 6-7(0-7), 6-0, 6-2 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में अजारेंका का सामना क्लाइस्टर्स से होगा। क्लाइस्टर्स ने शीर्ष वरीयता प्राप्त डेनमार्क की कैरोलीन वोजनियास्की को 6-3, 7-6(7-4) से पराजित किया।

 

महिला युगल में, सानिया और वेस्नीना की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लिएजल ह्यूबर और लिजा रेमंड की दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी जोड़ी को 6-3, 5-7, 7-6(8-6) से शिकस्त दी।

 

सानिया और वेस्नीना का सेमीफाइनल में सामना स्वेतलाना कुज्नेतसोवा और वेरा ज्वोनारेवा की रूसी जोड़ी से होगा। कुज्नेतसोवा और ज्वोनारेवा ने रोमानिया की इरिना-कैमेलिया बेगू और मोनिका निकुलेसकु की जोड़ी को 7-5, 6-3 से शिकस्त दी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 24, 2012, 15:34

comments powered by Disqus