ऑस्ट्रेलियन ओपन: फेडरर हारे,नडाल फाइनल में - Zee News हिंदी

ऑस्ट्रेलियन ओपन: फेडरर हारे,नडाल फाइनल में


मेलबर्न : विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार स्पेन के राफेल नडाल वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल के फाइनल में पहुंच गए हैं। नडाल ने गुरुवार को मेलबर्न पार्क के रॉड लेवर एरेना में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को 6-7, 6-2, 7-6, 6-4 से पराजित किया।

 

वर्ष 2009 में आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले नडाल ने यह मैच चार घंटे में अपने नाम किया और 2011 की नाकामी को धोकर दूसरी बार फाइनल में पहुंचे। नडाल बीते वर्ष क्वार्टर फाइनल में हार गए थे।

 

दूसरी ओर, फेडरर 2011 की तरह इस साल भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सके। 2010 फेडरर के लिए अच्छा रहा था क्योंकि इस साल उन्होंने यह खिताब जीता था लेकिन 2009 में वह नडाल के हाथों फाइनल में हार गए थे।

 

वर्ष 2011 में एक भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाने वाले फेडरर के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी नडाल के खिलाफ अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके और अपनी बेजा गलतियों का शिकार हुए।

 

फाइनल में नडाल का सामना ब्रिटेन के एंडी मरे और विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा। जोकोविक शुक्रवार को मरे के खिलाफ खेलेंगे। 2011 में जोकोविक ने मरे को ही हराकर यह खिताब दूसरी बार अपने नाम किया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 26, 2012, 19:59

comments powered by Disqus