Last Updated: Saturday, January 19, 2013, 12:21

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट में शनिवार सुबह भारत को मिश्रित परिणाम मिले हैं। पुरुष युगल वर्ग के मुकाबलों में जहां भारत के महेश भूपति और उनके कनाडाई जोड़ीदार डेनियल नेस्टर ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया, वहीं रोहन बोपन्ना और उनके अमेरिकी जोड़ीदार राजीव राम की जोड़ी को आश्चर्यजनक रूप से हार का सामना करना पड़ा। भूपति और नेस्टर ने रोमानिया के विक्टर हेनेस्कू और स्लोवाक मार्टिन क्लिजान की जोड़ी को 6-1, 7-6 से हरा दिया, लेकिन बोपन्ना और राम की जोड़ी, गैर वरीयता प्राप्त इटली के सिमोन बोलेली और फेबिया फेगनिनी की जोड़ी से 6-2, 7-6 से हार गई।
भूपति और नेस्टर की जोड़ी को अब बोलेली और फेगनिनी के साथ खेलना है। पहला सेट आसानी से जीतने के बाद भूपति और नेस्टर को दूसरा सेट जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। इस मैच में रोमानिया की जोड़ी ने पहले सेट की तुलना में कहीं बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। यहां खेले गए पहले मैच में विश्व रैंकिंग में 12वीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और राम की जोड़ी मैच की शुरुआत में अच्छा खेल नहीं दिखा सकी और पहले सेट में इतावली जोड़ी के सामने संघर्ष करती नजर आई। पहला सेट महज 25 मिनट चला।
इसके बाद दूसरे सेट में बोपन्ना और उनके अमेरिकी जोड़ीदार ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन पहला सेट जीतकर आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही इतावली जोड़ी ने हर प्रहार का जोरदार जवाब देते हुए दूसरा सेट भी अपने नाम कर लिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 19, 2013, 12:21